वाशिंगटन. कैलिफोर्निया में रहने वाले एक शख्स ने अपनी कार को
कमरे की तरह बना डाला और उससे 16 महीने में 96 हजार किलोमीटर का सफर कर
लिया। पेशे से फोटोग्राफर 28 साल के ट्रैविस बुर्के इस दौरान फोटो एडिटिंग
का काम भी किया करते थे। उत्तरी अमेरिका के अलग-अलग इलाकों की यात्रा में
उन्होंने सैकड़ों फोटोज भी क्लिक किए। उनकी तस्वीरें इतनी बेहतर हैं कि
उनकी वेबसाइट और इंस्टाग्राम पर करीब 2 लाख फॉलोअर्स बन चुके हैं।
कार में लगाया सोलर पैनल और फ्रिज
डॉज राम वैन नाम के कार में शख्स ने सोलर पैनल, सिंक, बेड और एक छोटा
सा फ्रिज भी लगा डाला। दरअसल, उनकी दादी ने 1994 मॉडल की एक कार खरीदी।
उन्हें जरा भी अंदाजा नहीं था कि उनका पोता कुछ इस तरह कार का इस्तेमाल
करेगा। हालांकि अब वे उसे सपोर्ट करने लगी हैं।
ट्रैविस ने 16 महीनों में उत्तरी अमेरिका के तमाम खूबसूरत जगहों का
दौरा किया। उन्होंने कहा कि उनका इरादा दूसरों को भी इस तरह की यात्रा के
लिए प्रेरित करना है। उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी कार को यात्रा के लिए
तैयार करने में करीब 3 महीने का वक्त लगा।
No comments:
Post a Comment