Wednesday, 5 August 2015

क्रेडिट कार्ड आज के शहरी जीवन का एक अहम हिस्‍सा बन गया है। ऑनलाइन खरीददारी से लेकर रेस्‍टॉरेंट का बिल या गाड़ी में पेट्रोल डलवाने जैसे काम के लिए हम सभी क्रेडिट कार्ड का इस्‍तेमाल करते हैं। क्रेडिट कार्ड की बढ़ती उपयोगिता और मांग को देखते हुए मौजूदा समय में सभी बैंक क्रेडिट कार्ड की पेशकश कर रहे हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कि किसी बैंक का क्रेडिट कार्ड चुनने से पहले किन प्रमुख बातों पर गौर करना चाहिए।
ज्वाइनिंग फीस
बैंक आपको क्रेडिट कार्ड देने के एवज में एक तय रकम ज्‍वाइनिंग फीस के तौर पर लेते हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि आपको ज्वाइनिंग फीस के विषय में अधिक जानकारी नहीं हो। आपको लगता है कि बिना ज्‍वाइनिंग फीस दिए क्रेडिट कार्ड नहीं मिल सकता है। ऐसा नहीं है,आप बिना ज्‍वाइनिंग फीस चुकाए भी क्रेडिट कार्ड ले सकते हैं। कई बैंक जीरो ज्वाइनिंग फीस वाले क्रेडिट कार्ड का ऑफर करते हैं। आप क्रेडिट कार्ड लेने से पहले या बैंक से छूट का आग्रह कर बिना ज्वाइनिंग फीस अदा किए भी क्रेडिट कार्ड पा सकते हैं।
सालाना कार्ड फीस
अमूमन बैंक ग्राहकों को आकर्षित करने और दूसरे बैंक से प्रतिस्‍पर्धा में आगे निकलने के लिए ज्वाइनिंग फीस में छूट दे देते हैं। लेकिन, बैंक वार्षिक फीस के मामले में जरा भी लचीलापन नहीं दिखाते। ग्राहक को क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर प्रतिवर्ष वार्षिक फीस चुकानी पड़ती है। आप बैंक से वार्षिक फीस में छूट देने की मांग कर सकते हैं और यदि बैंक इनकार कर दे तो ऐसे कई अन्य बैंक हैं जो आपको वार्षिक फीस नहीं लेने का ऑफर देने वाले मिल जाएंगे। इन बैंकों से आप अपना क्रेडिट कार्ड लेकर बिना वार्षिक फीस चुकाए क्रेडिट कार्ड का फायदा ले सकते हैं।
एड-ऑन लाभ
यदि आप किसी विमानन कंपनी अथवा सर्विस स्टोर के नियमित उपभोक्ता हैं तो ऐसे कार्ड का चयन करें जो को-ब्रांडेड हों या सेवा अथवा उत्पाद के लिये विशेष छूट अथवा अतिरिक्त प्वाइंट की पेशकश करते हैं। इससे आपको न सिर्फ क्रेडिट सुविधा मिलेगी बल्कि अतिरिक्त प्वाइंट जमा करने का भी अवसर प्राप्त होगा।
प्वाइंट
प्रत्येक बैंक की क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर प्वाइंट देने की विधियां अलग-अलग होती हैं। इन प्वाइंट को उपहार/गिफ्ट वाउचर लेने में छूट प्राप्‍त किया जा सकता है। प्वाइंट देने का प्रावधान ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल के लिये प्रोत्साहित करने के लिए होता है। ग्राहक होने के नाते आपका उद्देश्य खरीददारी के समान स्तर के लिये अधिकतम प्वाइंट हासिल करना है। इसलिए, ऐसे क्रेडिट कार्ड का चयन करें जो 100 रुपए की खरीदारी पर 1 प्वाइंट देने की पेशकश करता हो।
ब्याज दर
चूंकि, क्रेडिट कार्ड उन खर्च करने वालों के लिये उपयुक्त नहीं है जो बहुत छोटी अवधि के समय को छोड़कर ऋण लेते हैं। यदि आप अधिक खर्च करना चाहते हैं या कैश निकालने की जरूरत आ जाती है तो ब्याज दर जांचने के बाद ही कोई कार्ड लेने का फैसला करें। आप वैसे कार्ड को महत्‍व दें जिस पर सबसे कम ब्याज दर लगता हो। क्रेडिट कार्ड लेने से पहले एजेंसी की बातों पर विश्‍वास न करके सभी नियम और शर्तों को सही तरह से समझ लेना बेहतर रहता है।

No comments:

Post a Comment