संता: ट्रेन में रात भर नींद नहीं आई। ऊपर की सीट मिली थी। मेरी लंबाई ज्यादा है और सीट छोटी थी।
.
.
बंता: तो किसी से सीट बदल लेते।
.
.
संता: यार, किससे बदलता। नीचे की सीट पर कोई आया भी नहीं।
__________________________________________________________________________________
संता: कश्मीर वाकई स्वर्ग है। कश्मीर ने मुझे जो खुशी दी है, मैं उसे बयां नहीं कर सकता!
.
.
बंता: लेकिन यार, तू तो कभी कश्मीर गया ही नहीं!
.
.
बंता: लेकिन यार, तू तो कभी कश्मीर गया ही नहीं!
.
.
संता: तो क्या हुआ! मेरी पत्नी प्रीतो दो महीने से वहीं है और फिलहाल उसका वहां से लौटने का भी कोई प्रोग्राम नहीं।
___________________________________________________________________________________
एक बार एक आदमी की अपनी पत्नी से बहुत घमासान लड़ाई हो गई तो वह गुस्से में घर छोड़ कर चला गया और जंगल में समाधि लगा कर बैठ गया।
कईं महीनो की घोर तपस्या के बाद देवता उस पर प्रसन्न होकर उसके समक्ष प्रकट हुए और उससे बोले।
देवता: आंखें खोलो वत्स।
आवाज़ सुन कर उस आदमी ने आंखें खोली तो अपने सामने भगवान् को देख वह आदमी भगवान् से बोला, " हे प्रभु मेरे दुखों का निवारण करो।"
देवता : बोलो वत्स तुम्हारी क्या इच्छा है।
आदमी: प्रभु मैं अपनी पत्नी से बहुत परेशान हूं और मैं चाहता हूं या तो आप उसे गूंगा कर दो या मुझे फिर से कुंवारा बना दो।
देवता: वत्स मैंने तुम्हें मन्नत मांगने को बोला था जन्नत मांगने को नहीं!!!
___________________________________________________________________________________
एक शादीशुदा आदमी बाबा के पास जाकर बोला, "बाबा मेरी पत्नी 12 घंटे से खामोश है"।
.
.
.
.
बाबा: बेटा, मेरे पास क्यों आए हो? "
बाबा: बेटा, मेरे पास क्यों आए हो? "
.
.
.
लिम्का बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकार्ड" के पास जाओ!!!
___________________________________________________________________________________
सिनेमाघर में एक युवती ने मैनेजर की कनपटी पर पिस्तौल अड़ा दी और कहा- मेरा पति अंदर बैठा दूसरी औरत के साथ पिक्चर देख रहा है. उन दोनों को तुम जल्दी से बाहर निकालो, वरना तुम्हें गोली मार दूंगी..
.
.
.
मैनेजर ने डर से कांपते हुए थिएटर में एनाउंसमेंट करवाया- जो भी पुरुष पराई औरत के साथ पिक्चर देख रहा हो, जल्दी से बाहर आ जाए..
मैनेजर ने डर से कांपते हुए थिएटर में एनाउंसमेंट करवाया- जो भी पुरुष पराई औरत के साथ पिक्चर देख रहा हो, जल्दी से बाहर आ जाए..
.
.
एनाउंसमेंट का होना था कि दो मिनट में सारा थिएटर ही खाली हो गया….!!!
एनाउंसमेंट का होना था कि दो मिनट में सारा थिएटर ही खाली हो गया….!!!
___________________________________________________________________________________
मायके से पत्नी फोन पर:- Wife: आपके बिना जी नहीं लगता..
Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर...वो भी अच्छे चैनल हैं!
___________________________________________________________________________________
Husband: अरे पगली,
ZEE नहीं लगता तो स्टार और सोनी लगा कर देख लिया कर...वो भी अच्छे चैनल हैं!
___________________________________________________________________________________
No comments:
Post a Comment